नयी दिल्ली,25 अक्टूबर 2025 ! आज, शनिवार तड़के नांगलोई क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और वांछित अपराधियों के एक गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में तीन अपराधी घायल हो गये। अधिकारियों के अनुसार, ये अपराधी पहले भी पुलिस टीम पर गोलीबारी कर चुके हैं और इन्हें दिल्ली पुलिस की आउटर डिस्ट्रिक्ट टीम द्वारा ट्रैक किया जा रहा था।
आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले भी यही गिरोह एक पीछा (Hot Chase) के दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर चुका था। उस समय भी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की थी, लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गये थे।आज, शनिवार तड़के वही अपराधी नांगलोई इलाके में दोबारा दिखाई दिये। जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसके दौरान हुई मुठभेड़ में चार में से तीन अपराधी घायल हो गये। इन तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, आज ही सुबह हुई एक और घटना में दिल्ली पुलिस और वांछित अपराधी कोकू पहाड़िया के बीच महरोली इलाके में मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार,पुलिस को अपने सूत्रों से सुचना मिली थी कि कोकू महरौली क्षेत्र में अपनी गतिविधि कर रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुँची। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर भागने की कोशिश में गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने के बाद कोकू पहाड़िया को काबू में कर लिया गया और उसे तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, उसकी हालत अब स्थिर है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अपराधी पृष्ठभूमि वाला है और उस पर हथियार आपूर्ति समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। मामले की आगे की जाँच जारी है।
DCP ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियाँ लगीं, जबकि एक सिपाही के हाथ में चोट आयी ।