बगुमरा में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉ.तुषार चौधरी को ज्ञापन सौंपा

बारडोली. पलसाणा तहसील के बगुमरा गांव में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और खेड़ब्रह्मा के विधायक डॉ. तुषारभाई चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बगुमरा गांव स्थित राघव फैशन नामक डाइंग मिल से निकलने वाले धुएं के कारण गांव का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीण धुएं से परेशान हो गए हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

राजनीतिक अधिकारियों और पदाधिकारियों की मिलीभगत से बारडोली नगरपालिका की कचरा गाड़ी द्वारा और पुराने टायरों को जलाकर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया गया है। प्रदूषण के कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है। तब इस जानलेवा प्रदूषण से बचाने के लिए ग्रामीणों ने अंततः पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान खेड़ब्रह्मा के विधायक डॉ. तुषार चौधरी को लिखित में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बाद तुषारभाई ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया।