पे एंड पार्क के ठेकेदारों के लिए जुर्माने की राशि बढ़ाने के साथ टेंडर प्रक्रिया और नियमों में बदलाव की मांग

सूरत. महानगरपालिका संचालित पे एंड पार्क के ठेकेदारों के लिए तय की गई जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी के साथ टेंडर प्रक्रिया में बदलाव करने की विपक्ष की ओर से मांग की गई है। इस संदर्भ में बुधवार को विपक्ष के पार्षद विपुल सुहागिया ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखा है।

महानगरपालिका की ओर से शहर में कई जगह पर पे एंड पार्क बनाए गए हैं। साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग बनाए गए हैं। इनका संचालन टेंडर प्रक्रिया के जरिए एजेंसियों को सौंपा जाता है। मनपा ने टेंडर में ठेकेदारों को लिए नियम और शर्ते तय की है, जिसके उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। आप पार्षद सुहागिया ने बताया कि फिलहाल जुर्माने का जो प्रावधान है वह 100 रुपए से लेकर 2500 रुपए हैं, जिससे ठेकदार एजेंसियां इसे गंभीरता से नहीं लेती है। नियमों और शर्तों के सख्ती पालन हो इसलिए जुर्माने की राशि 500 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक करनी चाहिए। इसके अलावा फिलहाल एक साल के लिए टेंडर जारी किया जाता है और उसके बाद छह महीने तक अवधि बढ़ाई जाती है। वहीं, टेंडर प्रक्रिया भी धीमी होने से लंबे समय तक पार्किंग निशुल्क कर दिया जाता है। ऐसे में तो टेंडर की अवधि बढ़ाकर दो से तीन साल की जाए और टेंडर प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए।

– पार्क वाहनों की हर सप्ताह जोन में रिपोर्ट पेश की जाए
सुहागिया ने पार्किंग में होने वाले घपले को रोकने के लिए भी सुझाव दिए हैं। उन्होंने मांग की है कि रोजाना पार्क होने वाहनों की इलेक्ट्रिक स्लिप बनाई जाए और हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट जोन में पेश की जाए।

Metropolitan MunicipalityParkingPay and Parksurat