चीनी मांझे की ऑनलाइन बिक्री पर रोक की मांग

सूरत. मकरसंक्रांति पर्व को एक महीने का समय है, लेकिन पतंग और मांझे के बाजार अभी से सज गए हैं। इस दौरान प्रतिबंधित चीनी मांझा की कुछ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से बिक्री हो रही होने का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद विपुल सुहागिया ने लगाया है और उन्होंने इसे लेकर पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है।
आप पार्षद विपुल सुहागिया ने पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीनी मांझा कातिल होता है और उससे व्यक्ति की जान जा सकती है। चीनी मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद कुछ लोग कमाई की लालच में प्रतिबंधित मांझा बेचते हैं। पुलिस की सख्ती के कारण स्थानीय बाजारों में चीनी मांझे की बिक्री होते नजर नहीं आ रही, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर चीनी मांझे की बिक्री धडल्ले से हो रही है, जिस पर रोक लगाना जरूरी है। सुहगिया ने पुलिस आयुक्त से ऑनलाइन प्लेटफार्म से चीनी मांझे की बिक्री रोकने और इस तरह बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Chinese ManjhaMakar Sankrantisurat