पे एंड पार्क में ई वाहनों को निःशुल्क पार्किंग की मियाद बढ़ाने की मांग

सूरत. महानगरपालिका संचालित पे एंड पार्क में ई वाहनों को निःशुल्क पार्किंग की मियाद बढ़ाने की मांग विपक्ष ने की है। बुधवार को आप पार्षद विपुल सुहागिया ने इस संदर्भ में मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र लिखा है।

ई वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सूरत महानगरपालिका द्वारा मनपा संचालित पे एंड पार्क में निशुल्क पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करने का निर्णय किया था। इसके लिए 30 नवंबर,2021 को सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव के मुताबिक ई वाहनों को निःशुल्क पार्किंग की मियाद अब दिसंबर महीने में पूरी हो रही है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के को ध्यान में रखते हुए और अधिक से अधिक लोग ई वाहन खरीदने के लिए प्रेरित हो इसलिए इस राहत को जारी रखने के मांग आप पार्षद सुहागिया ने की है। उन्होंने बुधवार को मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र लिखकर ई वाहनों को पे एंड पार्क में निशुल्क पार्किंग की मियाद और पांच साल बढ़ाने की मांग की है।

GujaratMunicipal CorporationPay and Parksurat