शहर में सुबह के समय छाया घना कोहरा, हिल स्टेशन जैसा नजारा देखने मिला

सूरत. जनवरी के अंतिम दिनों में सूरत में मौसम बदल रहा है। फिर एक बार सर्दी का अहसास होने लगा है। बुधवार सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया, जिससे हिल स्टेशन माहौल देखने को मिला।

सूरत शहर समेत जिले में के ओलपाड, बारडोली, पलसाना और तापी जिलों में भी सुबह से कोहरा छाया रहा। सड़क पर कोहरा ऐसा था कि विजिबिलिटी भी काफी कम थी। सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले वाहन चालकों को कम दृश्यता के कारण वाहन की गति धीमी करनी पड़ी, बिना गर्म कपड़े पहने बाहर निकलना बहुत मुश्किल लग रहा था।ऐसा ही नजारा सूरत शहर में भी देखने को मिला जो आमतौर पर हिल स्टेशन पर देखने को मिलता है। सर्दी के बीच भी माहौल खुशनुमा नजर आया। सूरती हिल स्टेशन का अनुभव करते नजर आए। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को भी कोहरे से परेशान होना पड़ा।