
वेस्टइंडीज को 2-0 से धोकर भी भारतीय टीम विश्व चैम्पियनशिप में तीसरे ही स्थान पर ही टिकी रही !
भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ श्रृंखला में क्लीन स्वीप (2-0) करने के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर ही बनी हुई है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने कैरेबियाई टीम को सात विकेट से हराया। इस श्रृंखला की जीत के बावजूद भी, गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर ही बनी रही, हालाँकि उसका पॉइंट प्रतिशत बेहतर हुआ है।
नयी दिल्ली 14 अक्टूबर 2025 ! भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ श्रृंखला में क्लीन स्वीप (2-0) करने के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर ही बनी हुई है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने कैरेबियाई टीम को सात विकेट से हराया।
यह भारत के लिए दोहरी खुशी का मौका था — एक तो श्रृंखला में जीत और दूसरा यह कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीती। यह जीत भारतीय टीम की ओर से अपने मुख्य कोच गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन पर तोहफा थी।
इस श्रृंखला की जीत के बावजूद भी, गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर ही बनी रही, हालाँकि उसका पॉइंट प्रतिशत बेहतर हुआ है। अब तक खेले गये सात मैचों में भारत ने चार में जीत दर्ज की है, दो में हार झेली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत के पास 52 अंक हैं और उसका पॉइंट प्रतिशत 61.90 प्रतिशत है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गये अपने तीनों मैच जीतकर 100 प्रतिशत पॉइंट के साथ शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा बनाए रखा है। श्रीलंका और अन्य टीमें उनके बाद हैं।
इस श्रृंखला का पहला मैच अहमदाबाद में ढाई दिन तक चला था, जिसमें भारत ने एक पारी और 140 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।
अहमदाबाद में मिली इस करारी हार के विपरीत, वेस्टइंडीज़ ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त संघर्ष दिखाया। उन्होंने पाँचवें दिन तक मुकाबले को खींचते हुए थके हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने दूसरी पारी में मज़बूत बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। हालाँकि उनके इस जुझारू प्रयास के बावजूद, भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 518/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और दूसरे दिन पारी घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाये और उनकी टीम 248 रनों पर सिमट गयी। भारत ने फॉलो-ऑन देने का फैसला किया —कप्तान का यह निर्णय कई प्रशंसकों की आलोचना का कारण भी बना क्योंकि भारतीय गेंदबाज़ पहले ही 81.5 ओवर गेंदबाज़ी कर चुके थे।
थकी हुई भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण के खिलाफ वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में जुझारू बल्लेबाज़ी दिखायी। लेकिन उनके इस प्रयास के बावजूद भारत ने कैरेबियाई टीम को 7 विकेट से हराकर मात दी। वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोस्टन चेज़ ने 72 गेंदों में 40 रन बनाये , जबकि जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 50) और जेडन सील्स (32) ने आखिरी विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ ने 390 रन बनाये, जिससे भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा।
के.एल. राहुल ने 108 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत को श्रृंखला में 2 -0 से जीत दिलवा दी ।