तिरुवनंतपुरम (केरल) , 17 दिसंबर 2025 ! हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनावों में हारने वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के एक उम्मीदवार ने तिरुवनंतपुरम ज़िले के अरुविक्कारा में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अरुविक्कारा ग्राम पंचायत के मनंबूर वार्ड से यूडीएफ उम्मीदवार विजयकुमारन नायर के रूप में हुई है।
एनडीए की सबसे महत्वपूर्ण सफलता तिरुवनंतपुरम नगर निगम में मिली, जहाँ उसने पहली बार नियंत्रण हासिल किया और एलडीएफ के चार दशक लंबे शासन का अंत किया। 101 वार्डों में से एनडीए ने 50 जीते, जबकि एलडीएफ ने 29 और यूडीएफ ने मात्र 19 वार्डों पर जीत हासिल की। दो सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं। इस परिणाम को राज्य की राजधानी में वाम दलों और कांग्रेस, दोनों ही के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक झटका माना जा रहा है।