ऑयल गिरने से एक किमी सड़क हुई चिकनी, एक के बाद एक नौ मोटरसाइकिल चालक फिसले

अश्विनी कुमार रोड की घटना, दो को अस्पताल में लेना पड़ा उपचार

सूरत. शहर के अश्विनी कुमार रोड पर शुक्रवार सुबह सड़क पर ऑयल गिरने से एक किमी तक की सड़क पर फिसलन बन गई। इसके बाद यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को न सिर्फ परेशानी का सामना करना पड़ा बल्कि, नौ मोटरसाइकिल चालक यहां फिसल गए। इनमें से दो को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। दकमल कर्मियों ने सड़क की धुलाई कर फिसलन दूर की।

दमकल विभाग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह किसी तरह सड़क पर ऑयल गिरने के कारण गौशाला से अश्विनी कुमार रेलवे अंडर पास तक एक किमी सड़क पर फिसलन हो गई थी। सुबह जब लोग नौकरी पर जाने के लिए निकले तो एक किमी के दायरे में मोटरसाइकिल चालक फिसलने लगे। एक के बाद एक नौ मोटरसाइकिल चालक फिसले, जिससे लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों ने सड़क को कॉर्डन कर यातयात के लिए बंद कर दिया। फिसले हुए नौ मोटरसाइकिल चालक में से दो को गंभीर चोट लगने से उन्हें 108 एम्बुलेंस में अस्पताल रवाना किया गया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने पानी से पूरी सड़क की धुलाई कर चिकनाहट को दूर किया। इसके बाद यहां मिट्टी का छिड़काव कर सड़क को सामान्य बनाने के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया।