चुनाव आयोग ने की बिहार में चुनाव तिथियों की घोषणा !

पटना, 6 अक्टूबर 2025 ! निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार राज्य में चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। इसके साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गयी है।

अब सबकी निगाहें 6 और 11 नवंबर पर होंगी, जब बिहार अपना नया जनादेश तय करेगा । पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में राज्य के दक्षिणी और मध्य जिलों की सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में शेष क्षेत्रों में वोट डाले जाएँगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार लगभग 7 करोड़ 42 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आयोग ने मतदाता सूची में 22 वर्ष बाद पूरी तरह सुधार किया है और कई महत्वपूर्ण सुधार और नयी व्यवस्थाएँ लागू की हैं।
*चुनाव आयोग के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1,200 मतदाता ही होंगे।
*सभी बूथों पर वेबकास्टिंग व्यवस्था होगी, जिससे मतदान प्रक्रिया पर सीधी निगरानी रखी जा सकेगी।
*उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें EVM पर प्रदर्शित होंगी, ताकि मतदाताओं को अपना पसंदीदा उम्मीदवार पहचानने में आसानी हो।
*मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में प्रचार बूथ लगाने की अनुमति दी गयी है।

दोनों चरणों के लिए नामांकन, नामांकन जाँच और नामांकन वापसी की तिथियाँ भी आयोग ने घोषित कर दीं हैं। पहले चरण के नामांकन इस माह के मध्य में शुरू होंगे, जबकि दूसरे चरण की प्रक्रिया अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, “बिहार में  निष्पक्ष चुनाव इस बार पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त ढंग से कराए जाएँगे। मतदाता सूची के परिष्कार से लेकर मतदान केंद्रों की निगरानी तक, हर स्तर पर सुधार लागू किये गये हैं।”

तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रान्त में राजनीतिक हलचल तेजहो गयी है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की कवायद शुरू कर दी है।

2 StepsAssembly ElectionBiharECIEVMNovember