अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा : इस्कॉन ब्रिज पर जैगुआर कार ने 9 को कुचला

अहमदाबाद: यहां के इस्कॉन ब्रिज पर देर रात भीषण हादसा हो गया है। ये हादसा अहमदाबाद के सबसे बड़े हादसों में से एक है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल और एक होम गार्ड की मौत हो गई है। राजपथ क्लब की ओर से आ रही एक कार ने लोगों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि लोग 25 – 30 फीट दूर जा गिरे। हादसे के बाद राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी घायलों से मिलने अहमदाबाद आये हैं। मंत्री ऋषिकेष पटेल अस्पतालों में पहुंचे। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने अहमदाबाद सोला सिविल अस्पताल में घायलों और मृतकों के परिवारों से मुलाकात की। सोला सिविल अस्पताल के बाद वह पूरे घटनाक्रम को लेकर अहमदाबाद में उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।

इस्कॉन ब्रिज पर हुए हादसे में एसजी 2 ट्रैफिक पीआई वीबी देसाई शिकायतकर्ता बने हैं। आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 279, 337, 338, एमवी एक्ट 177, 184 के अलावा हत्या की धारा 304 और 279 गैर इरादतन ड्राइविंग के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही 184 ओवर स्पीड में कार चलाने पर भी अपराध दर्ज किया गया है। लोगों की जान से छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धारा 377, 338 के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है।