रायपुर, 19 नवंबर 2025 ! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया।
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम बहुप्रतीक्षित FIH हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप तमिलनाडु 2025 के लिए शनिवार को चेन्नई पहुँची। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजित होगा।
भारत, जो दो बार जूनियर विश्व कप चैंपियन रह चुका है, इस बार घरेलू मैदान का लाभ उठाकर 2016 में लखनऊ में जीते गए खिताब को फिर से हासिल करने की कोशिश करेगा।
भारतीय टीम को पूल बी में रखा गया है। भारतीय टीम के साथ चिली, स्विट्ज़रलैंड और ओमान की टीमें भी पूल बी में शामिल हैं। टीम की कोचिंग पूर्व भारतीय दिग्गज गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश करेंगे, जबकि टीम की कप्तानी रोहित संभालेंगे। भारत की जूनियर टीम हाल ही में मलेशिया में आयोजित सुल्तान ऑफ जौहर कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर इस टूर्नामेंट में उतरेगी, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय जूनियर टीम ने इस वर्ष की शुरुआत में बर्लिन में आयोजित फोर नेशंस टूर्नामेंट में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ मुकाबला किया। इसके बाद टीम ने बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड्स के यूरोपीय दौरे में भी हिस्सा लिया। टीम ने बेंगलुरु में अपने प्रशिक्षण शिविरों के दौरान गहन अभ्यास किया है और अब बड़े मंच पर अपनी तैयारी को परखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत अपना पहला मैच 28 नवंबर को चिली के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 29 नवंबर को ओमान और 2 दिसंबर को स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ पूल मैच खेले जाएँगे।