
फिजी के प्रधानमंत्री राबुका भारत यात्रा पर !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामाडा राबुका से मुलाकात की।फ़िजी के प्रधानमंत्री राबुका ने रविवार, 24 अगस्त को भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा शुरू की थी और 26 अगस्त तक वे भारत में प्रवास करेंगे। उनकी यह यात्रा भारत और फ़िजी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से है।
नई दिल्ली, 25 अगस्त ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामाडा राबुका से मुलाकात की।
फ़िजी के प्रधानमंत्री राबुका ने रविवार, 24 अगस्त को भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा शुरू की थी और 26 अगस्त तक वे भारत में प्रवास करेंगे।
उनकी यह यात्रा भारत और फ़िजी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से है।
नयी दिल्ली पहुँचने पर प्रधानमंत्री राबुका का स्वागत शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने किया। यह प्रधानमंत्री के रूप में राबुका की भारत की पहली यात्रा है।
रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामाडा राबुका से मुलाकात की।
बैठक के दौरान फिजी के प्रधानमंत्री के साथ फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के मंत्री रातु एटोनीयो लालाबालावु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने पीएम राबुका से स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की।
आज, रविवार को एक पोस्ट में नड्डा ने कहा, “आज नई दिल्ली में फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामाडा राबुका से मुलाकात की। यह बैठक ‘Know BJP’ पहल का हिस्सा थी।” नड्ढा ने आगे कहा , “हमारी चर्चाएँ पार्टी-से-पार्टी संबंधों को मज़बूत करने पर केंद्रित रहीं, जहाँ मैंने हमारी पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक ढांचे और भारत की विकास यात्रा में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा की। दोनों देशों के परस्पर लाभ के लिए हमारी साझेदारी को और गहराई देने की आशा करता हूँ।”
— जगत प्रकाश नड्डा (@JPNadda) 24 अगस्त, 2025
प्रधानमंत्री राबुका ने राजघाट पर गाँधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंने वहाँ विज़िटर्स बुक में हस्ताक्षर किये।
फिजी के प्रधानमंत्री राबुका और प्रधानमंत्री मोदी के बीच आज नयी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। प्रधानमंत्री मोदी और उनके फिजी समकक्ष ने द्विपक्षीय मामलों के पूरे दायरे और क्षेत्रीय तथा वैश्विक पारस्परिक हितों पर व्यापक और दूरदर्शी वार्ता की। दोनों नेताओं ने संबंधों की वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया और रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कृषि-प्रसंस्करण, व्यापार एवं निवेश, लघु व मध्यम उद्यमों का विकास, सहकारी संस्थाएँ, संस्कृति, खेल, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में व्यापक, समावेशी और दूरगामी साझेदारी बनाने के अपने संकल्प को दोहराया।
दोनों नेताओं के बीच वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि दोनों देशों के बीच खेलों से जुड़ाव बढ़ रहा है। खासकर फिजी में क्रिकेट और भारत में रग्बी को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। फिजी के अनुरोध पर भारत एक क्रिकेट कोच को फिजी की क्रिकेट टीमों को तैयार करने के लिए भेजेगा जिससे स्थानीय प्रतिभा का विकास होगा और युवाओं की खेलों में भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगंतुक गणमान्य अतिथि (राबुका) के सम्मान में दोपहर में भोज भी दिया।
उनका (राबुका) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट करने का भी कार्यक्रम रहा। भारत के प्रेस सूचना विभाग (PIB) ने आज एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ जारी किया जिसमें जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री राबुका ने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से आज, यानी 25 अगस्त 2025, को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में भेंट की है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने फिजी में अगस्त 2024 में उनकी राज्य यात्रा का स्मरण किया, जब उन्होंने फिजी संसद को संबोधित किया था। उन्होंने भारतीय मूल समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान और दोनों देशों के बीच गहरे पारंपरिक संबंधों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही, इस अवसर पर Fiji में Super-Speciality अस्पताल स्थापित करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर भी किये गये थे। जो भारत-फिजी स्वास्थ्य सहयोग का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
विदेश मंत्रालय (MEA) के एक बयान के अनुसार,कल, 26 अगस्त को प्रधानमंत्री राबुका ‘Ocean of Peace’ (शांति का सागर) विषय पर भारतीय विश्व मामलों की परिषद (ICWA) में राष्ट्रीय राजधानी (दिल्ली) में व्याख्यान भी देंगे।
कल ही वे अपनी यात्रा सम्पूर्ण करके भारत से प्रस्थान करेंगे।