लखनऊ में कबाड़ के गोदाम में लगी आग -6 दुकानें जलीं !

लखनऊ, 17 नवंबर 2025 ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार देर रात इटौंजा पुल के पास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गयी, जिससे आस-पास की कुल छह दुकानें आग की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। घटना की पुष्टि स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने की है।
सूत्रों के अनुसार, आग देर रात भड़की और कुछ ही मिनटों में आसपास की अन्य दुकानों में फैल गयी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया, “हमें इटौंजा फ्लाईओवर के पास कबाड़ की दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँचने पर पता चला कि 4–5 दुकानें आग में घिरी हुई थीं। हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर कम समय में नियंत्रण पा लिया। कुल छह दुकानें प्रभावित हुई हैं, लेकिन राहत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ है।”

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और प्रारंभिक जाँच जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की घटना अचानक हुई और लपटें इतनी तेज थीं कि दुकानें कुछ ही समय में जलकर खाक हो गयीं।

दमकल विभाग के अनुसार, दमकल की कई गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया था। आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल भी तैनात किया गया था। अधिकृत जानकारी के अनुसार, घटना में किसी भी प्रकार के जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जाँच रिपोर्ट जल्द ही तैयार की जाएगी।

 

6 Shops Caught FireFire Broke OutItaunja BridgeLucknowScrap Shop