
छठी मंजिल पर फ्लैट में आग लगी, जान बचने एनआरआई युवती एसी के कंप्रेसर पर खड़ी हो गई
– दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर युवती को सुरक्षित निकाला
– नानपुरा नावड़ी घाट के पास प्रिया अपार्टमेंट में हादसा
सूरत. अपार्टमेंट की छठी मंजिल के एक फ्लैट में आग लगने से फ्लैट में मौजूद एक 22 वर्षीय एनआरआई युवती जान बचाने के लिए खड़के जरिए एसी के कंप्रेसर पर खड़ी हो गई। दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर युवती को सुरक्षित बचा लिया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा नानपुरा नावड़ी घाट के पास स्थित प्रिया अपार्टमेंट में सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई।
दमकल विभाग के मुताबिक, प्रिया अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर मुर्तुजा समिवाला का फ्लैट है। कुछ दिन से उनके यहां लंदन से 22 वर्षीय अहमत्तुला मुकादम नाम की युवती रहने आई है। सोमवार सुबह वह फ्लैट में अकेली थी, तभी वॉशिंग मशीन में ब्लास्ट हुआ और फ्लैट में आग लग गई। आग के चलते घर में धुआं फैल गया। जान बचाने के लिए अहमत्तुला खिड़की के जरिए बाहर दीवार पर लगे एसी के कंप्रेसर पर खड़ी हो गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी। युवती को कंप्रेसर पर खड़ी देख लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों को जब पता चला कि फ्लैट में आग लगी है तो उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन मास्क पहनकर फ्लैट में प्रवेश कर आग कर कुछ हद तक काबू पाया और रेस्क्यू कर युवती को सुरक्षित फ्लैट से बाहर निकालने के बाद सीढ़ियों के जरिए अपार्टमेंट से नीचे उतरा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।