भरूच. जिले के रहाडपुर गांव में एक शॉपिंग सेंटर में शुक्रवार सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई। हादसे में एक साथ पांच दुकानें आग की लपेट में आने से जल गई, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह के समय शॉपिंग सेंटर में आग लगने की खबर मिलते ही व्यापारी मौके पर दौड़ आए। देखा तो एक साथ पांच दुकानें आग की लपेट में आ चुकी थी। व्यापारियों ने आग की सूचना भरूच नगरपालिका के फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही कर्मचारी फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग से व्यापारियों को बड़े आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।