डायमंड फैक्ट्री में आग से मची अफरा – तफरी
सूरत। शहर के इच्छापोर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक डायमंड फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के चलते फर्नीचर और कंप्यूटर जल गए।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा हरेकृष्णा ग्रुप की फैक्ट्री में हुआ। हरेकृष्णा ग्रुप की इच्छापुर में राधे डायमंड के नाम से फैक्ट्री है। शुक्रवार सुबह फैक्ट्री शुरू होने के कुछ देर बाद तीसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी। आग लगने से कर्मचारियों में भय और अफरा तफरी का माहौल हो गया। कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर दौड़ आए। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से तीसरी मंजिल का पूरा फर्नीचर और कंप्यूटर समेत का सामान जलकर खाक हो गया।