
मांडवी के कदवाली गांव में शॉर्ट सर्किट से तबेले में आग, दो गाय और एक बछड़े की मौत
मांडवी तहसील के तुकेद ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कदवाली गांव में आज एक दुखद घटना हुई
बारडोली : मांडवी तहसील के तुकेद ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कदवाली गांव में आज एक दुखद घटना हुई। गांव के एक तबेले में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। इस आग में दो गाय और एक बछड़े की करुण मौत हो गई, जबकि पूरा तबेला जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। तबेले में लगभग 120 पशु होने की जानकारी मिली है। आग की सूचना मिलते ही तबेले के मालिक ने कड़ी मशक्कत करते हुए एक-एक करके पशुओं को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इन प्रयासों में कुछ पशु झुलस गए, लेकिन सौभाग्य से, मालिक की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के कारण अन्य पशुओं को बचाने में सफलता मिली।
आग इतनी भयानक थी कि तबेले को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा। तबेले में रखा सामान और पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया। आग का निश्चित कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना की आगे की जांच की जा रही है।