सूरत. शहर के सिटीलाइट क्षेत्र में शिवपूजा अपार्टमेंट स्थित स्पा एंड सलून में बुधवार शाम आग लग गई। इससे वहां काम करने वाली दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियों की जान बाहर निकल जाने से बच गई। खबर मिलते ही दमकल विभाग की 10-12 गाड़ियां मौके पहुंची व एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अनुसार, सिटीलाइट क्षेत्र में शिवपूजा अपार्टमेंट में दुकानें हैं। इसमें तीसरी मंजिल पर अमृत्या स्पा एंड सलून स्थित है। इसमें बुधवार शाम 7:15 बजे आग लग गई। लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी। कॉल मिलते ही 4 फायर स्टेशन वेसू, मजुरा, मान दरवाजा और भीमराड से गाड़ियां रवाना हो गईं। फायर विभाग के डिविजनल ऑफिसर ईश्वर पटेल, इंचार्ज सीएफओ सृष्टि धोबी, जयदीप ईसरानी, जेजे पटेल सहित अन्य अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। आग तीसरी मंजिल पर लगी थी, इसलिए दमकल को आग बुझाने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। दमकल अधिकारी ने बताया कि स्पा में काम करने वाली 5 युवतियों में से 3 आग लगने पर बाहर निकल गई थी, जबकि दो अंदर फंस गई थी। उनके नाम मनीषा व अलीशा बताए गए हैं। दोनों ने स्पा में ही फव्वारा चालू करके खुद को बंद कर लिया था। धुएं से दम घुटने के कारण दोनों की मृत्यु हो गई। वे असम-नागालैंड की निवासी बताई गई है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 35 से 40 जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।