सूरत. लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर दो बजे से ही लोगों की आने की शुरुआत हो गई है। इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए गुजरात की सुप्रसिद्ध लोक गायिका गीता रबारी उपस्थिति है। उन्होंने अपने लोक गीतों से जबरदस्त समा बांध दिया।
शाम पांच बजे से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे पहले प्रधानमन्त्री तीन किमी का रोड शो करेंगे। उसके बाद दो लाख गरीब लाभार्थियों को निःशुल्क अनाज का वितरण कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का आरंभ करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है। इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए लोक गायिका गीता रबारी उपस्थिति है। उन्होंने एक के बाद एक लोक गीत और भजनों की प्रस्तुति दी और लोगो का मनोरंजन किया।