राज्य में पहली बार सूरत में फ्लाई ओवरब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस चौकी कार्यरत

सूरत: मानसून के दौरान रिंगरोड फ्लाई ओवरब्रिज पर ट्रैफिक जाम की विकट समस्या होती है। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से अब रिंगरोड फ्लाई ओवरब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस चौकी कार्यरत की गई है। इस तरह किसी फ्लाई ओवरब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस चौकी कार्यरत की गई हो यह राज्य की पहली घटना है।

डीसीपी ट्रैफिक अमिता वानानी ने बताया कि मानसून के दौरान रिंगरोड फ्लाई ओवरब्रिज ब्रिज पर ट्रैफिक जाम की विकट समस्या का सामना करना पड़ता है। जाम का असर उधना दरवाजा से लेकर सहारा दरवाजा तक होता है। लोगों को परेशान से छुटकारा दिलाने के लिए फ्लाई ओवरब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस चौकी कार्यरत करने का निर्णय किया गया है। अब से इस ट्रैफिक पुलिस चौकी में दो पुलिस जवान हमेशा तैनात रहेंगे और ट्रैफिक का संचालन करेंगे। उन्होंने दावा किया कि किसी फ्लाई ओवरब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस चौकी कार्यरत करने की यह राज्य की पहली घटना है।