फोस्टा की रेलवे प्रसाशन के साथ ट्रांसपोर्टेशन पर हुई आवश्यक मीटिंग

फोस्टा बोर्डरूम में फोस्टा एवं रेलवे के अधिकारी डॉ. मनोज बरहत(IRTS), एरिया रेलवे मेनेजर, वलसाड सबडिविजन, श्री सौरभ कुमार(IRTS) डिविजन कोमर्सियल मेनेजर,

आज दिनांक 12/09/2024, गुरुवार को सुबह 11.00am बजे फोस्टा बोर्डरूम में फोस्टा एवं रेलवे के अधिकारी डॉ. मनोज बरहत(IRTS), एरिया रेलवे मेनेजर, वलसाड सबडिविजन, श्री सौरभ कुमार(IRTS) डिविजन कोमर्सियल मेनेजर, मुंबई एवं श्री मुकेश सिंह, एरिया ऑफिसर, सूरत के बिच रेलवे द्वारा ट्रांसपोर्टेशन माध्यम से व्यापारीबंधुओ के पार्सल बहार गाँव मंडियों में भेजने सम्बंधित अधिक जानकारी एवं सलाह सुचन हेतु एक आवश्यक मीटिंग हुई|

अध्यक्षश्री कैलाश हाकिम बताया कि सूरत से पुरे भारत में कपड़े के साथ साथ जरी, यार्न इत्यादि का माल जाता है| जो ज्यादातर रोड ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा जाता है| रेलवे ट्रांसपोर्ट द्वारा यदि पार्सल भेजे जाते है तो उससे व्यापारीबंधू एवं रेलवे दोनों का समय एवं शुल्क इसमें शायद फायदा रहेगा|

उपस्थित अधिकारीश्री ने रेलवे ट्रांसपोर्टेशन सुविधा के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में सूरत से वाराणसी, मजफर्र्पुर, भागलपुर, दानापुर, बंगाल ट्रेन के माध्यम से गुड्स डिलीवर किये जा रहे है| साथ ही आगे भी और जगहों पर गुड्स हेतु ट्रेन की बातचीत चल रही है, जल्द ही उसपर उचित निर्णय लिया जायेगा|सूरत कपड़े व्यापार का केंद्रबिंदु है, पुरे भारत में कपड़ा सप्लाई होता है| अत: रेलवे ट्रांसपोर्टेशन की बहुत सारे स्टेशन पर अवसर है जिसके लिए गुड्स ट्रेन बधाई जाये|

रेलवे ट्रांसपोर्टेशन से व्यापारीबंधुओ को आने वाली निम्न समस्याओ से अवगत कराया गया|
1. रेलवे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गुड्स भेजने पर उसके ट्रेकिंग की सुविधा उपलब्ध नही है| एक ट्रेन में करोड़ो का माल भेजा जाता है, जिसमे उसके ट्रेकिंग होना आवश्यक है|

2. वेस्टर्न रेलवे और इस्टर्न रेलवे में आपसी समन्वय की कमी रेलवे में माल भेजना. उतारने में अनियमितता रहती है|

3. वाराणसी रेलवे स्टेशन में गुड्स माल की डिलीवरी प्लेटफोर्म नबर 9 पर होती है, वहा से स्टेशन के बाहर लाने में लेबर का चार्ज, पार्सल डेमेज इत्यादि का नुकशान व्यापारियों को भुगतना पड़ता है| जिससे वाराणसी के लिए रेलवे ट्रांसपोर्टेशन में का उपयोग कम हुआ है| जिसपर उचित कदम उठाने चाहिए|

4. स्टेशन पर प्लेसमेंट की समस्या रहती है, जिसपर उचित निर्णय लिए जाना चाहिए|

साथ ही फोस्टा ने रेलवे अधिकारिओ से मांग रखते हुए कहा कि यदि उधना स्टेशन पर एक हमे बुकिंग के लिए जगह मिले तो, उससे सूरत से रेलवे के माध्यम से पार्सल भेजने में गति मिलेगी| क्युकी बुकिंग के लिए उचित स्थान न होने से भी व्यापारियों रेलवे के माध्यम से बुकिंग करने में परेशानी आती है| यदि एक जगह मुहैया कराइ जाये तो उससे बुकिंग में आसानी होगी और रेलवे का व्यापार बढेगा|

आज की मीटिंग में फोस्ता डायरेक्टर, सूरत गुड्स ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारी एवं मार्केट के अग्रणी व्यापारीबंधू उपस्थित रहे|