फोस्टा की घोषणा : शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों की मदद के लिए बनाई जाएगी रिलीफ कमेटी

रिंगरोड कपड़ा बाजार की शिवशक्ति मार्केट में लगी भीषण आग में 500 से अधिक दुकानें पूरी तरह जल गई है और करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है

सूरत.रिंगरोड कपड़ा बाजार की शिवशक्ति मार्केट में लगी भीषण आग में 500 से अधिक दुकानें पूरी तरह जल गई है और करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में एक और जहां पीड़ित व्यापारियों की मदद के लिए जहां राज्य सरकार की ओर निगाहे फेरी जा रही है तो दूसरी ओर कपड़ा व्यापारियों का संघटन फोस्टा ने भी व्यापारियों की मदद के लिए आगे आने का निर्णय किया है। फोस्टा ने शुक्रवार को शिवशक्ति मार्केट रिलीफ फंड कमेटी बनाने की घोषणा की।

फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हकीम ने बताया कि आग से सैकड़ों व्यापारियों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है और आगामी दिनों में मार्केट शुरू होने के आसार नहीं है। ऐसे में इन व्यापारियों की मदद के लिए अन्य व्यापारियों ने आगे आना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ फोस्टा ने शिवशक्ति मार्केट रिलीफ फंड कमेटी बनाने का निर्णय किया है। इस कमेटी का काम पारदर्शक रहे इसके लिए कमेटी में 11 लोगों को शामिल किया जाएगा और इन ग्यारह में 4 लोग शिवशक्ति मार्केट के होंगे।