फोस्टा की रेलवे प्रसाशन के साथ ट्रांसपोर्टेशन पर आवश्यक मीटिंग

फोस्टा अध्यक्षश्री कैलाश हाकिम ने बताया कि वर्तमान समय में रेलवे द्वारा ट्रांसपोर्टेशन माध्यम से व्यापारीबंधुओ के पार्सल बहार गाँव मंडियों में भेजे जाते है

फोस्टा अध्यक्षश्री कैलाश हाकिम ने बताया कि वर्तमान समय में रेलवे द्वारा ट्रांसपोर्टेशन माध्यम से व्यापारीबंधुओ के पार्सल बहार गाँव मंडियों में भेजे जाते है| उसी संदर्भ में अधिक जानकारी एवं सलाह सुचन हेतु एक मीटिंग दिनांक 12 सितम्बर 2024, गुरुवार को सुबह 11.00am बजे फोस्टा बोर्डरूम में रखी गई है|

उपरोक्त मीटिंग में रेलवे अधिकारी डॉ. मनोज बरहत(IRTS), एरिया रेलवे मेनेजर, वलसाड सबडिविजन, श्री सौरभ कुमार(IRTS) डिविजन कोमर्सियल मेनेजर, मुंबई एवं श्री मुकेश सिंह, एरिया ऑफिसर, सूरत उपस्थित रहेंगे|

फोस्टा द्वारा कपड़ा मार्केट के सभी पदाधिकारियों एवं रेलवे के माध्यम से ट्रांसपोर्टेशन करते महत्त्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट के अग्रणियो को भी इस मीटिंग में उपस्थित रहने का निवेदन किया गया है|