तुर्की में कार दुर्घटना में चार गुजराती छात्रों की मौत

दिल्ली: तुर्की से एक दुखद खबर सामने आई है। तुर्की में पढ़ रहे चार गुजराती छात्रों की एक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। ये भयानक हादसा तब हुआ जब दो कारें आमने- सामने टकरा गई। जिसमें गुजरात के चारों छात्रों की मौत हो गई। जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। चारों छात्र तुर्की में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे। छुट्टियाँ होने के कारण वह घूमने निकले और काल का ग्रास बन गए। मृतकों में दो छात्र बनासकांठा के और दो पोरबंदर के हैं।

तुर्की के किरेनिया के पास हुए हादसे में सभी छात्रों की मौत हो गई। परिवार ने मांग की है कि शवों को जल्द से जल्द भारत लाया जाए।

बनासकांठा जिले के वडगाम के भोगरोडिया गांव की अंजलीबेन कनुभाई मकवाना नाम की 21 वर्षीय युवती तुर्की में बीएससी और एमएलटी की पढ़ाई करने के बाद पिछले एक साल से तुर्की के एक होटल में मैनेजमेंट की नौकरी कर रही थी। किरेनिया के पास हाईवे पर कार टकराई और दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कार में सवार भंगरोडिया की अंजली कनुभाई मकवाणा समेत चार गुजरातियों की मौके पर ही मौत हो गई।

– मृतकों के नाम

1. प्रतापभाई भुवाभाई करावदारा

2. जयेश केशुभाई अगाथ

3. अंजलि कनुभाई मकवाना

4. हिनाबेन पाठक