गुजरात की पहली वीडियो यूरोडायनेमिक सुविधा से लैस अस्पताल में जरूरतमंदों को हर सप्ताह निशुल्क ओपीडी सेवा
सूरत: गुजरात की पहली वीडियो यूरोडायनेमिक्स सुविधा से लैस अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर की सुविधा से लैस प्रिश मल्टी स्पेश्यालिटी अस्पताल वीआईपी वेसू रोड पर शुरू हुई है। इस अस्पताल में वीडियो यूरोडायनेमिक का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री रामदास आठवले के हाथों किया गया। इस अवसर पर अस्पालत की ओर से जरूरतमंदों के लिए हर सप्ताह एक दिन निशुल्क ओपीडी सेवा की घोषणा की गई। अस्पताल में उपलब्ध अद्यतन सुविधा यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का निदान और उपचार करने की पद्धति में एक नई क्रांति लाएगा।
वीडियो यूरोडायनेमिक सुविधा मूत्राशय और लघुशंका की प्रक्रिया का व्यापक मूल्यांकन करने के लिए नई तकनीक और उपकरणों को शामिल करता है। यह अद्यतन डायग्नोस्टिक टूल हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को यूरिनल की असंयम , वोइडिंग डिस्फक्शन और न्यूरोजेनिक मूत्राशय विकृतियों समेत विभिन्न यूरोलॉजिकल परिस्थितियों के कारणों में विस्तृत आंतरदृष्टि पाने के लिए सक्षम बनाती है। यह टॉकनोलोजी प्रिश मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम को अनुकूल उपचार के योजना बनाने के लिए सशक्त बनाएगी। जिससे क्लीनिकल परिणामों में सुधार होगा और मरीज की देखभाल में बढ़ोतरी होगी। यहां का ऑपरेशन थियेटर अंतरराष्ट्रीय सुविधा से लैस है, जो सुनिश्चित करता है कि मरीजों को उनकी सर्जरी के दौरान श्रेष्ठ देखभाल मिले।
प्रिश अस्पताल , दक्षिण गुजरात की अग्रणी स्वास्थ्य देखभाल संस्था प्रत्येक गुरुवार को जरूरतमंदों के लिए निशुल्क ओपीडी सेवा देगी। इस अग्रणी प्रायसो का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य की देखभाल प्रत्येक समाज के लोगों के लिए सुलभ है। उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में लिए बिना डॉ. सुबोध कांबले एक देशप्रेमी भारतीय होने के साथ अपनी 20साल की लंदन की प्रेक्टिस छोड़कर भारत लौटे हैं। डॉ. सुबोध कांबले देशभक्ति की भावना रखते हैं और अपने भारतीय भाई बहनों की सेवा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने फाइव स्टार डिलक्स अस्पताल बनाई है, जो समाज के हर तबके के लिए हैं। लोगों की सेवा करने के मिशन के साथ प्रिश अस्पताल ने सप्ताह में एक दिन निशुल्क ओपीडी के लिए तय किया है।
अस्पताल में गुरुवार को दो सत्र में ओपीडी सेवा उपलब्ध होगी। सुबह 11 से 1 बजे तक समर्पित फैमिली डॉक्टर/ जनरल प्रेक्टिटिशनर और फिजियोथेरेपिस्ट की टीम सलाह देने के लिए उपलब्ध होगी। यह सेशन विशेष तौर पर जरूरतमंदों के लिए होगा। वहीं, शाम 5 से 7बजे तक अस्पताल के चार विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
- डॉ. सुबोध कांबले – अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त यूरोलॉजिस्ट
- डॉ. जिगर शाह – न्यूरो एंड स्पाइन सर्जन
- डॉ.अमन खन्ना – कुशल आर्थोपेडिक सर्जन
4., डॉ. परिश्री कपाड़िया – कुशल फिजिशियन और दक्षिण गुजरात की सुपर स्पेशलिटी डिग्री धारक पहली फिजिशियन
इन प्रतिष्ठित चिकित्सको की टीम निश्चित ही जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए जरूरी सेवाओं में बढ़ोतरी करेगी। मरीजों को इन विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ परामर्श करने ,सही निदान प्राप्त लगने और उनका मूल्यवान मार्गदर्शन करने का अवसर मिलेगा और वह भी निशुल्क।
प्रिश अस्पताल के सीईओ भारूलता पटेल – कांबले समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और उनका मानना है कि फाइव स्टार डिलक्स सेवा कुछ वर्ग के लिए सीमित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रिश अस्पताल में प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ देखरेख यह उनका मूलभूत अधिकार होगा। निशुल्क ओपीडी सेवा के जरिए हम इस अंतर को दूर करना चाहते है।
प्रिश अस्पताल की यह पहल उसकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण को दर्शाती है। प्रत्येक गुरुवार को निशुल्क ओपीडी सेवा की घोषणा कर जरूरतमंदों की सेवा करना है।
प्रिश अस्पताल मरीजों को सर्वोच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे इस जश्न में मंत्री श्री रामदास आठवले का सहयोग मिलने से हम उत्साहित है। हम श्रेष्ठता और करुणा के साथ समाज सेवा के लिए तत्पर है।
अधिक जानकारी के लिए – 9512666221/ 9512666234