राजस्थान में अब से विधायकों की तनख्वाह में प्रति वर्ष स्वतः बढ़ोतरी !

राजस्थान  के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में घोषणा कर दी है कि अब से विधायकों की तनख्वाह स्वतः रूप से प्रति वर्ष दस प्रतिशत बढ़ती रहेगी। घोषणा के क्रियान्वयन पर काम चालू हो गया है और शीघ्र ही यह लागू हो जाने की भी सम्भावना है ।

जयपुर ! कड़ी मेहनत से पसीना बहा कर देश की तरक्की के लिए टैक्स भर कर सहयोग करने वाला नागरिक चाहे जो भी सोचे, राजस्थान  के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में घोषणा कर दी है कि अब से विधायकों की तनख्वाह स्वतः रूप से प्रति वर्ष दस प्रतिशत बढ़ती रहेगी । घोषणा के क्रियान्वयन पर काम चालू हो गया है और शीघ्र ही यह लागू हो जाने की भी सम्भावना है ।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मार्च 2025 में बजट सत्र शुरू होने से पहले ही विधायकों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करवा कर विधि विभाग को भेज दिया था। सूत्रों के अनुसार सरकर मूल वेतन के साथ भत्तों में भी बढ़ोतरी कर सकती है ।

राजस्थान में  अभी विधायकों को 40,000 रुपये प्रति माह वेतन  तथा  दूसरे सभी भत्ते मिला कर 1,47,000 रुपये मिलते हैं। बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें 44,000 वेतन के साथ सभी भत्ते मिला कर 1,51,000 मिला करेंगे।  इसके अतिरिक्त विधायकों को अन्य भी बहुत सी सुविधाएँ दीं जाती हैं। अभी निर्वाचन इलाके में घूमने के लिए 15 दिन निशुल्क वाहन सुविधा , 3 लाख रुपये प्रति वर्ष के समकक्ष हवाई एवं रेल यात्रा सुविधा, 80 हजार रुपये तक का फर्नीचर विधायकों के लिए निर्धारित है । इसके अलावा प्रति वर्ष  5 करोड़ रुपयों का विकास कार्य वे मंजूर कर सकते हैं ।

इसके साथ ही पूर्व विधायकों की पेंशन में भी बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है लेकिन पेंशन में कितना इज़ाफ़ा होगा , यह अभी सामने आना बाकी है ।