दिल्ली ब्लास्ट मृतकों को जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में श्रद्धांजलि

सूरत : दिल्ली में हुए दर्दनाक ब्लास्ट में मृतकों की स्मृति में सूरत के जी. डी . गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मोमबत्तियाँ जलाकर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। स्कूल प्राचार्या हेतल तमाकुवाला ने कहा कि ऐसी घटनाएँ मानवता के लिए चेतावनी हैं। पूरे कार्यक्रम में गम और संवेदना का माहौल रहा

DelhiDelhi blastG D Goenka International Schoolpays tribute