बीआरटीएस यात्रियों की जेब से मोबाइल फोन चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार

जहांगीरपुरा पुलिस ने 48 मोबाइल फोन के साथ तीन जनों को पकड़ा

सूरत। बीआरटीएस बसों में भिड़ का लाभ उठाकर यात्रियों की जेब से मोबाइल फोन चुराने वाले एक गिरोह के तीन जनों को जहांगीरपुरा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 48 मोबाइल फोन बरामद किए है और जहांगीरपुरा थाने में दर्ज मोबाइल फोन चोरी के तीन और महिधरपुरा थाने में दर्ज एक मामला सुलझा लिया है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों का नाम अमरोली कोसाद आवास निवासी अब्दुल रजाक उर्फ दुबई लतीफ खलीफा, अब्बास उर्फ बावा याकूब पटेल और मोहिबखान पठान है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीनों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के 48 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि यह मोबाइल फोन उन्होंने बीआरटीएस बसों में भिड़ का लाभ लेकर यात्रियों की जेब से चुराए हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पकड़े जाने से जहांगीरपुरा थाने में दर्ज तीन और महिधरपुरा थाने में दर्ज मोबाइल चोरी का एक मामला मिलाकर कुल 4 मामले सुलझ गए है।