पणजी (गोवा), 7 दिसंबर 2025 ! रविवार को गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएँ शामिल हैं। इनमें कुछ पर्यटक भी शामिल हैं. मरने वालों में ज्यादातर क्लब बिर्क बाय रोमियो लेन के कर्मचारी हैं, जो वहाँ काम कर रहे थे। वहीं 50 घायलों को इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आग की वजह सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रही है लेकिन ज्यादातर मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं।
कुछ ही सेकंड में आग ऐसी भड़की कि लोगों को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला। भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 की जान दम घुटने से गई जबकि तीन लोग जिंदा जल गए। विधायक माइकल लोबो ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताया है और क्लबों के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है।
बताया गया कि आग आधी रात के आसपास लगी, जिसके बाद तुरंत ही आपातकालीन टीमें मौके पर पहुँचीं। घायल लोगों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने पूरी रात स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयास जारी रखे हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा कि सख़्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा,“यह घटना पर्यटन राज्य गोवा के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जो लोग इस तरह के अवैध संचालन चलाते हैं और फिर ऐसी आग की घटना हो जाती है । सरकार इस मामले की जाँच कराएगी। जाँच में आग के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानून के तहत सबसे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को आधी रात के तुरंत बाद आग की सूचना मिली। उन्होंने कहा,“अर्पोरा के एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना हुई। रात 12:04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग की जानकारी मिली और तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर भेजी गईं। आग अब नियंत्रण में है और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस इस घटना की विस्तृत जाँच करेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
अधिकारियों ने बताया है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जाँच शुरू कर दी गई है और घायल लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं और जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सहायता प्रदान की जा रही है।
बिर्क बाय रोमियो लेन नाइटक्लबमें देर रात लगी आग नाइटक्लब के किचन में सिलेंडर ब्लास्ट के चलते लगी बताई जाती है जो और तेजी से फैली, जिसके चलते लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। शुरुआती जाँच में पता चला है कि नाइटक्लब में आग से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। गोवा पुलिस ने एक बयान में बताया कि उत्तरी गोवा के अरपोरा में बिर्क बाय रोमियो लेन में जो भीषण आग लगी, उसमें मरने वाले 25 लोगों में चार विदेशी पर्यटक भी हैं और 14 नाइटक्लब के कर्मचारी , शेष सात की पहचान होना अभी बाकी है। हादसे की वजह की जाँच की जा रही है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मिलकर जाँच में जुटे हैं।
नाइटक्लब के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया ‘हादसा रात करीब 11 से 12 बजे के बीच हुआ। अचानक से आग लगी, उस वक्त मैं गेट पर था। एक डीजे और डांसर नाइटक्लब में परफॉर्म करने वाले थे, जिसके चलते भारी भीड़ थी।
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया “जब मैं घर जा रहा था तो मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी। बाद में हमने मौके पर एक एंबुलेंस को आते देखा। जब हम घटनास्थल पर पहुँचे तो वहाँ हादसा पहले ही हो चुका था।”
एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड ने बताया, ‘हमने एक तेज धमाके की आवाज सुनी, बाद में हमें पता चला कि सिलेंडर में धमाके की वजह से आग लगी।’
हादसे के तुरंत बाद सीएम प्रमोद सावंद ने घटनास्थल का दौरा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की दम घुटने से मौत हुई और मरने वाले अधिकतर नाइटक्लब के कर्मचारी हैं। सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और सीएम प्रमोद सावंत से बात की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है।