सरकार का जागरूकता अभियान – “सबकी योजना, सबका विकास” !

लोगों की योजना अभियान — “सबकी योजना, सबका विकास” पर आधारित एक लघु जनसेवा जागरूकता (पीएसए) फिल्म 24 अक्टूबर से 6 नवंबर 2025 तक देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025 ! लोगों की योजना अभियान — “सबकी योजना, सबका विकास” पर आधारित एक लघु जनसेवा जागरूकता (पीएसए) फिल्म 24 अक्टूबर से 6 नवंबर 2025 तक देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

इस फिल्म का उद्देश्य यह संदेश देना है कि प्रत्येक नागरिक जमीनी स्तर पर विकास के एजेंडे को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह लघु फिल्म सिनेमाघरों में मुख्य फिल्म शुरू होने से पहले और इंटरवल (मध्यांतर) के अंतिम पाँच मिनटों में दिखाई जाएगी।

“पीपुल्स प्लान कैंपेन (पीपीसी) 2025-26”  को 2 अक्टूबर 2025 को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया गया था। यह अभियान पंचायतों को साक्ष्य-आधारित और समावेशी पंचायत विकास योजनाएँ तैयार करने में सक्षम बनाता है, जो स्थानीय प्राथमिकताओं को राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ जोड़ती हैं। ये योजनाएँ विशेष ग्राम सभा बैठकों के माध्यम से तैयार की जाती हैं।

2018 में शुरू होने के बाद से, पीपुल्स प्लान  कैंपेन – सबकी योजना, सबका विकास एक प्रमुख पहल के रूप में विकसित हुआ है, जिसने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को गहराई देने, सहभागी योजना को सँस्थागत रूप देने और ग्रामीण भारत में स्वशासन की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी है।

ई-ग्रामस्वराज पोर्टल के अनुसार, अब तक 18.13 लाख पंचायत विकास योजनाएँ अपलोड की जा चुकी हैं, जिनमें ग्राम पंचायत विकास योजनाएँ (GPDPs), ब्लॉक पंचायत विकास योजनाएँ (BPDPs) और जिला पंचायत विकास योजनाएँ (DPDPs) शामिल हैं। ये योजनाएँ वर्ष 2019-20 से अपलोड की जा रही हैं, जिनमें से 2.52 लाख योजनाएँ वर्तमान 2025-26 के अभियान से संबंधित हैं।

इस जनसेवा जागरूकता फिल्म को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के माध्यम से, मंत्रालय का उद्देश्य नागरिकों की भागीदारी को और गहरा करना है ताकि वे पंचायती राज संस्थाओं (PRIs) से अधिक जुड़ें और स्थानीय शासन व ग्रामीण विकास में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने के लिए प्रेरित हों।