
सर्व धर्म पूजा के साथ एन.सी.सी. गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का भव्य शुभारंभ: एन.सी.सी. महानिदेशक ने किया कैडेटों का स्वागत !
नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) रिपब्लिक डे कैंप (RDC) 2026 का शुभारंभ 30 दिसंबर को दिल्ली कैंट स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में सर्व-धर्म-पूजा के साथ हुआ।
नई दिल्ली, 31 दिसंबर 2025 ! नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) रिपब्लिक डे कैंप (RDC) 2026 का शुभारंभ 30 दिसंबर को दिल्ली कैंट स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में सर्व-धर्म-पूजा के साथ हुआ।
इस एक माह के शिविर में रिपब्लिक डे परेड और संबंधित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न अंतर-निदेशालयीय प्रतियोगिताएँ और गतिविधियाँ शामिल की गयी हैं। इनमें बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता, स्मॉल आर्म्स फायरिंग, मार्चिंग कंटिंजेंट ड्रिल, कर्तव्य पथ एवं ध्वज डिजाइनिंग, तथा ‘मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस एडवाइज़र’ प्रतियोगिता शामिल हैं।
इस वर्ष कुल 2,406 कैडेट भाग ले रहे हैं, जिनमें 898 लड़कियाँ शामिल हैं। ये कैडेट 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आए हैं, जो अब तक की सबसे अधिक भागीदारी है। साथ ही, इस वर्ष यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (YEP) के तहत 25 मित्र देशों (FFCs) के कैडेट और अधिकारी भी इन समारोहों में भाग लेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए, एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कैडेटों का स्वागत किया और प्रतिष्ठित रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कैडेटों से चरित्र, ईमानदारी, निस्वार्थ सेवा, सौहार्द और टीमवर्क जैसे सर्वोच्च गुणों का प्रदर्शन करने का आग्रह किया तथा ‘नेशन फर्स्ट’ की सच्ची भावना के अनुरूप धर्म, भाषा और जाति की बाधाओं से ऊपर उठने का संदेश दिया।
‘एकता और अनुशासन’के अपने आदर्श वाक्य को कायम रखते हुए, रिपब्लिक डे कैंप देश भर से एनसीसी कैडेटों को एक मंच पर लाता है और उन्हें प्रशिक्षण तथा साँस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसर प्रदान करता है। इसके साथ ही यह शिविर कैडेटों में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व की गहरी भावना का संचार करता है।
