ग्रीनमैन विरल देसाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

सूरत. ग्रीनमैन के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् विरल देसाई ने अपनी संस्था हार्ट्स एट वर्क फाउंडेशन के माध्यम से सूरत रक्तदान केंद्र के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 60 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। साथ ही युवाओं को रक्तदान का महत्व और रक्तदान के बारे में जानकारी भी दी गई।

इस मौके पर विरल देसाई ने कहा, ‘मैं स्वभाव से पर्यावरणविद् हूं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से मैं सूरत रक्तदान केंद्र की गतिविधियों से भी प्रभावित हूं। साथ ही, मैं थैलेसीमिया रोगियों की दुर्दशा से भी अच्छी तरह वाकिफ हूं और इसे ध्यान में रखते हुए ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का आयोजन यह कतारगाम स्थित जेनिटैक्स कंपनी में किया गया, जिसमें युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर का आयोजन रक्तदान केंद्र के नितेश मेहता की अगुवाई में किया गया। शिविर के दौरान जीपीसीबी अधिकारी डाॅ. जिज्ञासा ओझा विशेष रूप से उपस्थित रही और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

Blood donation campGreenman Viral Desaisurat