ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे वृद्ध यात्री की जीआरपी जवान ने बचाई जान

सूरत. सूरत रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक वृद्ध यात्री की जान सांसत में पड़ गई। हालांकि जीआरपी जवान ने वृद्ध को बाहर खींच कर जान बचा ली।

सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बुधवार रात करीब पौने ग्यारह बजे इंदौर एक्सप्रेस पहुंची थी। उस समय एक वृद्ध यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। उसने डिब्बे के दरवाजे का हैंडल पकड़कर रखा था जिससे वह ट्रेन के साथ घसीटते हुए जा रहा था। यह देख जीआरपी जवान गुलाबसिंह मनसुख भाई दौड़कर आया। अन्य यात्री भी दौड़कर आए और वृद्ध का हाथ पकड़कर उसे खींच लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में वृद्ध यात्री को सामान्य चोट पहुंची। बाद में यात्री को ट्रेन में बैठकर रवाना किया गया।

GRP jawansuratSurat railway station