
दिल्ली एयरपोर्ट पर हमले के आरोपित एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट द्वारा जाँच में सहयोग : दिल्ली पुलिस !
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक यात्री के साथ कथित मारपीट के मामले में आरोपित एयर इंडिया के पायलट ने दिल्ली पुलिस की जाँच में शामिल होकर पूछताछ में सहयोग किया है।
नई दिल्ली, 30 दिसंबर 2025 ! दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक यात्री के साथ कथित मारपीट के मामले में आरोपित एयर इंडिया के पायलट ने दिल्ली पुलिस की जाँच में शामिल होकर पूछताछ में सहयोग किया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, “कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल जाँच में शामिल हो गए हैं। यदि जाँच अधिकारी (आईओ) उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं होता है, तो मारपीट के इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।”
पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच उपलब्ध साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर की जा रही है।
इससे पहले,एक यात्री, अंकित दीवान ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर सुरक्षा जाँच के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया था कि यह घटना उस समय हुई, जब वह यात्रा कर रहे थे। सुरक्षा जाँच के दौरान वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे।
मीडिया से बातचीत में दीवान ने घटना का क्रम बताते हुए कहा, “हम अपने चार महीने के बच्चे को स्ट्रॉलर में लेकर यात्रा कर रहे थे और सी.आई.एस.एफ. कर्मियों ने हमें एक विशेष सुरक्षा जाँच क्षेत्र की ओर भेजा। बाद में मुझे पता चला कि वहाँ पुरानी शैली की मशीन लगी थी, जबकि अन्य जगहों पर नई मशीनें लगाई जा चुकी हैं। यह वही मशीन थी जो गिटार जैसे बड़े सामान और स्ट्रॉलर को संभाल सकती है, और इसका उपयोग स्टाफ द्वारा भी किया जाता रहा है।”
दीवान ने आगे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा क्षेत्र में स्टाफ सदस्यों सहित पहले से ही लंबी कतार थी और लगातार और लोग उसमें जुड़ते जा रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं यात्रियों की कतार में खड़ा था। मेरे आगे गिटार लिए हुए लोगों का एक समूह भी था। मेरे पास काफी सामान था, इसलिए मैंने अपनी पत्नी से कहा कि वह बच्चे को लेकर महिलाओं के गेट से निकल जाएँ जबकि मैं चार ट्रे, तीन बैग और एक स्ट्रॉलर संभाल रहा था।”
दीवान ने इस घटना को लेकर हवाई अड्डा संचालक डी.आई.ए.एल., विमानन नियामक डी.जी.सी.ए. और एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और इंडिगो से भी सवाल उठाए और ऑफ-ड्यूटी एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल से जुड़ी इस घटना पर स्पष्टता की मांग की।
एक्स (X) पर किए गए एक पोस्ट में, दीवान ने बताया कि वह 19 दिसंबर को अपने परिवार, जिसमें छोटे बच्चे और एक शिशु शामिल था, के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में पहले ही एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन उन्होंने संबंधित प्राधिकरणों की ओर से बयान न आने पर सवाल उठाए और सीसीटीवी फुटेज जारी किए जाने की मांग की, जिसकी वह बार-बार अपील कर चुके हैं।
