एम्स, नयी दिल्ली के सौजन्य से त्रिपुरा में स्वास्थ्य सेवा योजनाएँ !

अगरतला (त्रिपुरा), 15 अक्टूबर 2025 ! त्रिपुरा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, त्रिपुरा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान सँस्थान (AIIMS), नयी दिल्ली के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गये । यह हस्ताक्षर बुधवार को नयी दिल्ली स्थित त्रिपुरा भवन में मुख्यमंत्री माणिक साहा की उपस्थिति में हुए।

मुख्यमंत्री साहा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह एमओयू त्रिपुरा में चिकित्सा महाविद्यालयों के विकास के साथ-साथ राज्य और जिला स्तर के अस्पतालों को चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता केंद्रों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुपर-विशेषता स्वास्थ्य सेवाओं के केंद्रों में बदलने के लिए किया गया है।”

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (AGMC) और जीबी पंत अस्पताल को एक ऐसे चिकित्सा केंद्र में बदलने की परिकल्पना कर रही है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और मरीजों की देखभाल में एम्स, नयी दिल्ली के उत्कृष्टता मॉडल पर आधारित होगा ।

मुख्यमंत्री साहा, जो स्वास्थ्य मंत्री का पदभार भी सँभालते हैं, ने कहा कि एम्स, नयी दिल्ली एक वैश्विक स्तर पर प्रशंसित सँस्थान है, जो चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और उन्नत मरीज देखभाल में अपने अग्रणी योगदान के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा, “एम्स,नयी दिल्ली और त्रिपुरा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बीच यह सहयोग राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुँच को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इस अवसर पर एम्स, नयी दिल्ली के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास और त्रिपुरा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

AgartallaAIIMSCM Manik SahaMoUNew DelhiTripura