आईडीटी ने फैशेनोवा-2023 में एआई आधारित डिजाइन किए गारमेंट्स पेश किए

सूरत. इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी ने आज सरसाणा स्थित प्लैटिनम हॉल में वार्षिक फैशन शो फैशेनोवा-2023 का आयोजन किया। IDT के अनुपम गोयल और अंकिता गोयल ने बताया कि पहली बार आईडीटी के छात्रों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए डिजाइन किए गए गारमेंट्स वार्षिक फैशन शो फेशेनोवा में पेश किए गए। जब मॉडल्स ने यह गारमेंट्स पहनकर रैंप वॉक किया तो दर्शकों ने तालियां बजाकर इस नई पहल की सराहना की। इससे पहले एआई पर आधारित एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश और भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित थे।