शिवपूजा आग हादसे में पुलिस ने मनपा से मांगी इमारत की कुंडली

सूरत. सिटीलाइट स्थित शिवपूजा कॉम्प्लेक्स में हुए आग हादसे में जांच अधिकारी एसीपी विजय मल्होत्रा ने अब इस इमारत की पूरी जन्म कुंडली जांचने की कवायद शुरू की है इसके लिए मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र लिखकर मनपा के रेकॉर्ड पर उपलब्ध इमारत की सभी तरह की जानकारी पेश करने की मांग की है। हालांकि अब तक मनपा प्रशासन की ओर से यह जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

आग हादसे में दो युवतियों की मौत को लेकर उमरा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले में अब तक जिम के दो संचालक और स्पा के संचालक समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही इस घटना के लिए प्रशासन के अधिकारी भी जिम्मेदार है या नहीं इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मूल मालिक और मौजूदा बिल्डर से पुलिस पूछताछ कर चुकी है तो अब पुलिस इस इमारत की शुरू से अंत तक की कुंडली जानना चाहती है। मामले के जांच अधिकारी एसीपी विजय मल्होत्रा ने बताया कि इमारत का प्लान कब रखा गया था और किसी अधिकारी ने मंजूर किया, उसके बाद अवैध निर्माण हुआ और उसे इंपैक्ट फीस कानून के तहत वैध किया गया तो यह इंपैक्ट फीस कानून के तहत की अर्जी किसने स्वीकारी थी और किसने मंजूर की थी। इसके बाद आकारणी किसने की यह सभी तरह की जानकारी मुहैया कराने के लिए मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र लिखा है। जानकारी मिलने के बाद अन्य इसे लेकर जांच की जाएगी।

– दमकल अधिकारी के बयान दर्ज :
आग हादसे से उमरा पुलिस एक एक कर मूल मालिक से लेकर अधिकारियों को अब बयान दर्ज करवाने बुला रही है। रविवार को दमकल विभाग के डिप्टी फायर ऑफिसर ईश्वर पटेल के बयान दर्ज किए गए। करीब चार घंटे तक उनसे उमरा थाने में पूछताछ की गई। गौरतलब है कि ईश्वर पटेल अठवा जोन के फायर विभाग के इंचार्ज हैं और पूरे मामले में फायर विभाग की लापरवाही सामने आई है। जिम संचालक के पास फायर की एनओसी नहीं होने के बावजूद दमकल विभाग सिर्फ नोटिस थमा कर बैठ गया था और यह हादसा हो गया।

ACP Vijay MalhotraMunicipal CorporationShiv Pooja fire accidentsurat