फोटो है..
सूरत. महानगरपालिका संचालित सार्वजनिक परिवहन सेवा के तहत मुसाफिरों की सुविधाएं 1.41 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए चार पोर्टेबल बीआरटीएस बस शेल्टरों का शु्क्रवार को महापौर दक्षेश मावाणी के हाथों लोकार्पण किया गया।
महानगरपालिका की ओर से वर्ष 2014 से शहर में बीआरटीएस सेवा शुरू की गई है। इसके लिए अलग से डेडिकेड बीआरटीएस कॉरिडोर बनाया गया है। वहीं, कुछ जगहों पर बस स्टैंड नहीं होने से मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में मनपा ने शहर के वेड दरवाजा, कतारगाम दरवाजा, सीमाना नाका और सचिन रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पोर्टेबल बीआरटीएस बस शेल्टर बनाने का निर्णय किया था। 1.41 करोड़ रुपए की लागत से चारों जगह पोर्टेबल बीआरटीएस बस शेल्टरों का निर्माण होने के बाद शुक्रवार को महापौर दक्षेश मावाणी के हाथों इनका लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डिप्टी महापौर डॉ.नरेन्द्र पाटिल, विधायक संदीप देसाई, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, नेता सत्तापक्ष शशि त्रिपाठी, सार्वजनिक परिवहन कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ मराठे आदि उपस्थित थे।
– शेल्टरों में यह हैं सुविधा :
बीआरटीएस बस शेल्टरों में मुसाफिरों की लिए प्रतिक्षा के समय बैठने की व्यवस्था, स्लाइडिंग दरवाजा, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर एक्सेसीबल रैम्प, टिकट केबिन और महिलाओं के लिए चाइल्ड फीडिंग रूम।