सूरत में इंडिया एक्सेलेरेटर का स्टार्टअप सेंटर शुरू, दक्षिण गुजरात के उद्यमियों को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

सूरत: हीरा और टेक्सटाइल्स हब के रूप में पहचान रखने वाला सूरत शहर अब डिजिटल और आईटी हब के तौर पर भी तेजी से उभर रहा है। इसी दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए इंडिया एक्सेलेरेटर ने दक्षिण गुजरात के स्टार्टअप्स को सहयोग देने के लिए सूरत में एक अत्याधुनिक स्टार्टअप सेंटर की शुरुआत की जा रही है। इस सेंटर का उद्घाटन 28 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे उधना-मगदल्ला रोड स्थित सुराणा सुप्रीमस की चौथी मंजिल पर होगा।

सेंटर के संचालक धर्मेश मेहता ने बताया कि यह सेंटर 10,000 स्क्वेयर फीट क्षेत्र में फैला है और इसमें 280 सीटों वाली को-वर्किंग स्पेस उपलब्ध है। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य दक्षिण गुजरात के स्टार्टअप्स को नर्चरिंग, मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराकर उनके विकास को गति देना है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मानते हैं कि 10 में से 9 स्टार्टअप असफल हो जाते हैं, लेकिन केवल सिर्फ आइडिया से कोई स्टार्टअप सफल नहीं बनता। उसके लिए अकाउंटिंग, लीगल प्रोसेस, डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया कवरेज और फंड रेज़िंग जैसी अहम जरूरतें होती हैं। यह सेंटर इन जिम्मेदारियों को संभालेगा, ताकि फाउंडर्स सिर्फ अपने बिज़नेस के विकास पर फोकस कर सकें।

अपूर्व वोरा ने कहा कि भारत आज स्टार्टअप इकोसिस्टम में तीसरे स्थान पर है। मौजूदा रफ्तार को देखकर साफ है कि यह एक बड़ी इंडस्ट्री बन रही है। स्टार्टअप्स की प्रगति अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी इसका दायरा बढ़ रहा है। सूरत की बात करें तो यहां कई शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां से टैलेंट निकल रहा है। ऐसे में यहां एक्सेलेरेटर सेंटर का होना बेहद जरूरी है। नेशनल लेवल का यह सेंटर स्थानीय टैलेंट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

सूरत को इस सेंटर के लिए चुनने की वजह उसका तेजी से विकसित हो रहा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण गुजरात में फिलहाल 60 से 70 स्टार्टअप सक्रिय हैं और हाल ही में 3 स्टार्टअप्स को उल्लेखनीय फंडिंग मिली है। सूरत अब सिर्फ हीरा और टेक्सटाइल्स तक सीमित नहीं, बल्कि इन्फोसिटी और स्टार्टअप सिटी के रूप में भी उभर रहा है। यह सेंटर आने वाले दिनों में नए उद्यमियों को प्रोत्साहित कर क्षेत्र के आर्थिक विकास में अहम योगदान देगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद गोविंदभाई धोलकिया और भारतीय सेना के पूर्व जनरल मनोज मुकुंद नरवणे मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इंडिया एक्सेलेरेटर के सीईओ आशीष भाटिया भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

आने वाले दिनों में इंडिया एक्सेलेरेटर, अर्थम फिनसर्व प्रा. लि. के सहयोग से अहमदाबाद, मुंबई (वाशी), इंदौर और जयपुर में भी ऐसे सेंटर्स शुरू करने की योजना बना रहा है। कुल मिलाकर 6 सेंटर्स के जरिए देशभर के स्टार्टअप्स को सहयोग देने का लक्ष्य है।

Dharmesh MehtadigitalIndia AcceleratorSouth Gujaratsurat