भारत और इज़राइल ने किये हस्ताक्षर – रक्षा सहयोग और प्रौद्योगिकी साझाकरण समझौता ज्ञापन पर !

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज तेल अवीव में इज़राइली रक्षा मंत्री से इजराइल काट्ज़ के साथ मुलाकात की। उन्होंने रक्षा एवं तकनीकी सहयोग को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तेल अवीव में आयोजित 17वीं संयुक्त कार्य समूह (JWG) बैठक के दौरान एक रक्षा सहयोग सम्बंधी समझौते-मेमोरेंडम-ऑफ-अनडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किये।

तेल अवीव (इजराइल) 5 नवंबर 2025 ! रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज तेल अवीव में इज़राइली रक्षा मंत्री से इजराइल काट्ज़ के साथ मुलाकात की।

उन्होंने रक्षा एवं तकनीकी सहयोग को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तेल अवीव में आयोजित 17वीं संयुक्त कार्य समूह (JWG) बैठक के दौरान एक रक्षा सहयोग सम्बंधी समझौते-मेमोरेंडम-ऑफ-अनडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किये। इज़राइल की ओर से इस बैठक में उपस्थित रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक अमीर बराम ने हस्ताक्षर किये।

यह MoU दोनों देशों के बीच उन्नत रक्षा-प्रौद्योगिकी साझा करने, सह-विकास (co-development) तथा सह-उत्पादन (co-production) को बढ़ावा देता है। इस समझौते में प्रशिक्षण, रणनीतिक संवाद, रक्षा-उद्योग सहयोग, विज्ञान एवं तकनीकी, शोध एवं विकास, नवाचार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। बैठक में आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों आदि विषयों पर भी चर्चा हुई।

भारत-इज़राइल के रक्षा साझेदारी का आधार लंबे समय से रहा है, जिसमें गहरा आपसी विश्वास और साझा सुरक्षा-हित शामिल हैं। इस प्रकार यह समझौता दोनों देशों के बीच रक्षा एवं प्रौद्योगिकी सहयोग को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।