भारत ने इस्लामाबाद के अनर्गल आरोप ख़ारिज किये !

नयी दिल्ली, 12 नवम्बर 2025 ! भारत ने मंगलवार को इस्लामाबाद में हुई एक घटना के बाद पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा लगाए गये बेबुनियाद आरोपों को सख्त शब्दों में खारिज किया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की ध्यान भटकाने वाली चालों से गुमराह नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह टिप्पणी मीडिया के उन सवालों के जवाब में की, जो पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा जारी एक बयान से संबंधित थे।

अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने मंगलवार को इस्लामाबाद और वाना में हुई घटनाओं के लिए बिना किसी सबूत के भारत को दोषी ठहराया।

जायसवाल ने कहा, “भारत स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा लगाए जा रहे इन झूठे और निराधार आरोपों को पूरी तरह अस्वीकार करता है। यह पाकिस्तान की एक पूर्वानुमानित चाल है, जिसके तहत वह भारत के खिलाफ झूठे कथानक (फर्जी नैरेटिव) गढ़ता है ताकि अपने देश के लोगों का ध्यान सैन्य प्रभाव से प्रेरित संवैधानिक संकट और सत्ता संघर्ष से भटकाया जा सके, जो इस समय पाकिस्तान के भीतर चल रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय वास्तविकता से भली-भाँति अवगत है और पाकिस्तान की हताशाजनक ध्यान भटकाने वाली चालों से गुमराह नहीं होगा।”

पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ‘दी डॉन’ ने रिपोर्ट किया था कि मंगलवार को, इस्लामाबाद के G-11 क्षेत्र में स्थित ज़िला और सत्र न्यायालय भवन के बाहर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और 36 अन्य घायल हो गये। यह विस्फोट उस समय हुआ, जब राजधानी इस्लामाबाद में कई महत्वपूर्ण उच्च-स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे — जिनमें अंतर-संसदीय वक्ताओं का सम्मेलन (Inter-Parliamentary Speakers’ Conference), छठा मार्गल्ला संवाद (Margalla Dialogue) और रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच शामिल थे।

इसी सन्दर्भ में पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने यह अनर्गल आरोप भारत के विरुद्ध लगाया था, जिसे भारत ने पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया ।

 

AlligationIndiaMEAPak PMReject