ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन आइकॉन्स अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया
ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन आइकॉन्स अवार्ड्स 2023 का आयोजन दिल्ली के लीला एंबियंस कन्वेंशन होटल के हॉल में किया गयाजिसमें देश भर के 25 से अधिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति जो अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं तथा सर्वोच्च कार्य कर चुके हैं, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं संस्थापक माननीय श्री ठाकुर रघुराज सिंह संगठन अहमदाबाद के व्यवसायी और मानवतावादी जीतेंद्र कुमार “रवि”। यह पुरस्कार कार्य से जुड़े संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सम्मानित अतिथि श्री नईम तिर्मिज़ी द्वारा प्रदान किया गया। श्री संदीप मनरवा (राष्ट्रीय अध्यक्ष: मीडिया और मनोरंजन समिति- उपभोक्ता मामले मंत्रालय, अध्यक्ष: इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री), डॉ. सी. एस. हीरेमथ (सचिव: इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक सर्जन), फोर्टिस, अतिथि थे। कार्यक्रम में निदेशक कार्तिक कृष्णन, डॉ कार्तिक रमेश सीईओ CASER -HB एवं साइमा लैब्स, इंद्रजीत घोष (अध्यक्ष एमएसएमई – CII) ने अपने भाषण से सभी को उत्साहित किया। इसके अलावा विभिन्न देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से श्री कुनिहिको कावाज़ू (जापान के डिप्टी सीओएम दूतावास), श्री खुर्शीद (उज्बेकिस्तान के मिशन दूतावास के उप प्रमुख), श्री त्सियोरी रेंडरियानारिवोनी (मेडागास्कर के दूतावास), और शि बासीम हालिस (फिलिस्तीन दूतावास) वह विशेष रूप से उपस्थित थेकार्यक्रम में देशभर से डॉक्टर, प्रोफेसर, वैज्ञानिक, व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और समाज सुधारकों सहित विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 300 प्रतिभाओं ने भाग लिया।