
भारतीय टीम द्वारा एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला !
भारत ने पाकिस्तान को हराया लेकिन मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि टीम इंडिया को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से ट्रॉफी लेना स्वीकार नहीं था ।सूर्यकुमार यादव ने टीम के मूड को बनाये रखा। उन्होंने 2024 की T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित शर्मा की आईकॉनिक WWE स्टार “रिक फ्लेयर” वाले सेलिब्रेशन को दोहराया। इस दौरान भारतीय टीम ने शिद्दत के साथ जीत का जश्न मनाया भले ही ट्रॉफी उनके हाथों में ना रही हो।
29/9/2025 ! एशिया कप क्रिकेट 2025 फाइनल में भारत द्वारा रविवार 28 सितंबर को पाकिस्तान को मात देने के बाद भी भारतीय खिलाडी जीत का जश्न उस अंदाज में नहीं मना सके जिसके बारे में प्रशंसक सोच रहे थे।
हालाँकि फिर भी टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से यह जश्न मना कर दिखाया, उससे रोहित शर्मा की याद ताज़ा हो आयी। दरअसल सूर्य ने एशिया कप की अदृश्य ट्रॉफी को जिस तरह से प्रदर्शित किया, उसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा।
भारत ने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के चौके के साथ 147 रन का लक्ष्य हासिल किया। तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाये। भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को मात दी।
फाइनल के बाद पूरा विवाद ए.सी.सी. अध्यक्ष और पी.सी.बी. के सदर मोहसिन नकवी के इर्द-गिर्द घूमता रहा। भारत ने पाकिस्तान को हराया लेकिन मोहसिन के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि टीम इंडिया को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से ट्रॉफी लेना स्वीकार नहीं था । क्योंकि मोहसिन नकवी ए.सी.सी. के अध्यक्ष होने के साथ साथ पाकिस्तान सरकार के मंत्री भी हैं। इसके चलते भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं ली। इसके बाद अजीब स्थिति बनी।
पाकिस्तानी खिलाड़ी मायूस होकर ड्रेसिंग रूम में चले गये। लगभग एक घंटे तक भारतीय खिलाडी और कोच इंटरव्यू देते रहे लेकिन पाकिस्तान की टीम बाहर नहीं आयी और प्रेजेंटेशन में देरी होती रही। नक़वी ने पाकिस्तानी टीम को रनर-अप मैडल देने से इंकार कर दिया, केवल एक चैक पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को दिया जिसे उन्होंने गुस्से में फ़ेंक दिया। पाकिस्तानी टीम को मैडल बांग्लादेश बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने दिये। टीम इंडिया के खिलाड़ी डाइस पर ट्रॉफी और मेडल लेने नहीं गये। टीम ने AMECC वाइस चेयरमैन खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने की बात की लेकिन नकवी ने इसे ठुकरा दिया।
भारतीय टीम द्वारा नक़वी के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार करने पर नक़वी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC ) के अधिकारी ट्रॉफी और मेडल्स लेकर मैदान छोड़ कर चले गये। नक़वी ने ट्रॉफी और विजेताओं के मेडल अपने होटल ले जाने का फैसला किया जिससे भारतीय खिलाड़ी डाइस पर ही जश्न मनाने को मजबूर हो गये। वही नक़वी की इस हरकत पर बी.सी.सी.आ.ई ने भी सवाल उठाये और उन्हें कड़ी चेतावनी दी। नक़वी की इस ओछी हरकत के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम के मूड को बनाये रखा। उन्होंने 2024 की T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित शर्मा की आईकॉनिक WWE स्टार “रिक फ्लेयर” वाले सेलिब्रेशन को दोहराया। इस दौरान भारतीय टीम ने शिद्दत के साथ जीत का जश्न मनाया भले ही ट्रॉफी उनके हाथों में ना रही हो।
भारतीय कप्तान सूर्य ने इस दौरान कहा कि यह मेरे करियर में पहली बार है जब मैंने देखा की चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित किया गया। यह कोई आसान काम नहीं था। हमने लगातार दो अच्छे मैच खेले। मुझे लगा कि हम उसके हकदार थे। बी.सी.सी.आई. सचिव देव जी सखिया ने कहा कि वह नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में नक़वी के खिलाफ बड़ा विरोध दर्ज करवाएँगे ।