
वॉर्सेस्टर, यूके। 5 जुलाई । भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ सनसनी वैभव सूर्यवंशी U19 वनडे प्रारूप में सबसे तेज़ शतक लगाकर इस प्रारूप में ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये। बिहार के सूर्यवंशी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की श्रृंखला के चौथे U19 वनडे में आज सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ा दीं। मैदान के चारों ओर उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के लगा कर 78 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली । उनका स्ट्राइक रेट 183.33 रहा। सूर्यवंशी का यह शतक महज 52 गेंदों में आया । इससे पूर्व यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था, जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंदों में शतक बनाया था ।
pic.twitter.com/u3TiP6XpiJ ENG U19 vs IND U19: Vaibhav Suryavanshi smashes records to score 143 from just 78 balls #VaibhavSuryavanshi
— Sportz Point (@sportz_point) July 5, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने इसके साथ ही U19 क्रिकेट में एक पारी में किसी भी भारतीय अंडर-19 बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक छक्के मारने का अपना ही रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाये , जो पिछले ही मैच में लगाए गये 9 छक्कों से अधिक था। सूर्यवंशी 14 साल और 100 दिन की उम्र में U19 वनडे में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गये ।
सूर्यवंशी इस सीरीज़ में काफी आगे निकलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार मैचों में 80.50 की औसत और 198.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 322 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। पहले दो मैचों में वे अर्धशतक बनाने से भी चूक गये थे लेकिन तीसरे वनडे में सूर्यवंशी ने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रन बना डाले, जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 277 से ऊपर रहा।
इंग्लैंड अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा के शानदार शतकों के बदौलत, भारत ने 50 ओवर में 363 /9 रन बनाये। विहान मल्होत्रा ने 129 रन बनाये , जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। इंग्लैंड U19 की पूरी टीम 45 ओवर में 308 रन बना कर आउट हो गयी। इस प्रकार भारत U19 ने 55 रनों से यह मैच जीत कर 5 मैचों की इस श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त प्राप्त कर ली है।
भारत के लिए अंडर-19 वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में यह कारनामा किया था। सूर्यवंशी ने अब दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
U19 क्रिकेट में दुनिया में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्टीव स्टोल्क के नाम है, जिन्होंने पिछले जनवरी में स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। सूर्यवंशी ने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ U19 वनडे अर्धशतक बनाया है।
सूर्यवंशी, जिन्होंने 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेला, टूर्नामेंट के उभरते सितारों में से एक रहे, जहाँ सिर्फ सात मैचों में इस किशोर खिलाड़ी ने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 252 रन बनाये । लेकिन उनका विस्फोटक शतक, जो जयपुर में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ आया, ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।
अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए, सूर्यवंशी ने महज़ 38 गेंदों में 101 रन ठोक डाले और पुरुषों के टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गये । उनका यह शतक, जो सिर्फ 35 गेंदों में पूरा हुआ, अब आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ शतक है — और यह एक अद्भुत उपलब्धि है, खासकर जब खिलाड़ी की उम्र महज़ 14 साल है।
उधर भारतीय महिला टीम ने भी नॉटिंघम , टेंटब्रिज में इंग्लैंड से खेलते हुए 3-0 से अजेय बढ़त प्राप्त कर ली है ।
बर्मिंघम में भी भारतीय पुरुष टीम ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 587 रन बनाये और दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन पर पारी घोषित कर दी । इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिये 608 रनों की ज़रूरत थी जबकि उनके दूसरी पारी में72 रनों पर 3 विकेट चटक चुके हैं। शेष 536 रन बनाने के लिये उनके पास 7 विकेट शेष बचे हैं । अभी एक दिन का खेल बाकी बचा है जिसमें उनकी जीत की संभावना नगण्य है।