
इंटरनेशनल शेफ डे के उपलक्ष्य में शुरू हुई इंडियाज शेफ राइड सूरत पहुंची
देश के सभी शेफ को संगठित करना और 20 अक्टूबर को भारत में भव्य रूप से शेफ दिवस मनाने के उद्देश्य से एक्स इवेंट्स हॉस्पिटैलिटी के संस्थापक शेफ ऐलन द्वारा किया गया है राइड का आयोजन
सूरत. 20 अक्टूबर को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय शेफ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार इस विषेश दिवस के जश्न को भव्य और यादगार बनाने के लिए शेफ समुदाय की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एक्स इवेंट्स के संस्थापक शेफ एलन डिमोलो ने देश के छोटे- बड़े सभी शेफ्स को जागरूक करने और एकजुट करने के लिए शेफ इंडियाज राइड 2023 का आयोजन किया है। एक माह तक चलने वाली यह राइड सूरत पहुंची थी। राइड का सूरत के डुमस रोड स्थित ला मेरिडियन होटल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही सूरत के शेफ शशिकांत राठौड़ ने इस राइड को होस्ट किया। यहां रॉबिन हुड आर्मी के साथ मिलकर सेलिब्रेशन किया गया।