अजमेरा फैशन में पधारे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया जी

दोस्तों, मुझे ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया जी अजमेरा फैशन पधारे.

जब कुछ साल पहले तोगड़िया जी यहाँ आये थे तब उन्होंने मुझे कुछ ऐसा करने के लिए प्रेरित किया था जिससे अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न हो और यूपी-बिहार के दूर-दराज गाँव में बैठा एक युवा भी बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की हिम्मत और जरिया पा सके.

अजमेरा ट्रेंड्स फ्रैंचाइज़ी के कॉन्सेप्चूलाइजेशन और इम्प्लीमेंटेशन में तोगड़िया जी की प्रेरणा का बहुत बड़ा योगदान है. और आज जब 250+ स्टोर्स के साथ यह फ्रैंचाइज़ी भारत की सफलतम फ्रेंचाइजियों में से एक बन चुकी है तो ऐसे अवसर पर उनका आना और इस उपलब्धि के लिए मुझे बधाई देना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है.

इस बार भी आदरणीय तोगड़िया जी ने कपड़ा उद्योग के माध्यम से देश के विकास, रोजगार सृजन और महिलाओं की प्रगति के लिए कई उपाय सुझाए हैं और इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया है.

मेरा पूरा प्रयास होगा कि जब अगली बार वे अजमेरा फैशन पधारें तो मैं नई योजनाओं पर काम कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूँ.

अपने व्यस्त कार्यक्रम और अपनी Z+ सिक्यूरिटी की तमाम औपचारिकताओं के बावजूद मेरे लिए समय निकालने और मेरा उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन करने के लिए मैं डॉ. प्रवीण तोगड़िया जी के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ. बहुत-बहुत धन्यवाद!

अजय अजमेरा
फाउंडर & सीईओ
अजमेरा फैशन
सूरत