सूरत में 13 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय काईट फेस्टिवल

सूरत: सूरत महानगर पालिका की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर 13 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। तापी नदी किनारे रिवर फ्रंट ग्राउंड पर होने वाले पतंगोत्सव में देश विदेश के पतंग देखने को मिलेंगे।

सूरत मनपा की ओर से बताया गया कि पतंगोत्सव का आयोजन 13 जनवरी सुबह 8 बजे से रिवर फ्रंट ग्राउंड पर होगा। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा महापौर दक्षेश मावानी समेत मनपा के पदाधिकारी भी उपस्थित होंगे। इस पतंगोत्सव में देश विदेश के 75 से अधिक पतंगबाज हिस्सा लेंगे। पतंगोत्सव में शहरवासियों को मनपा प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया है।

International Kite FestivalMakar SankrantiMetropolitan MunicipalityRiver Front GroundsuratTapti River