जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा जिले के चौकीबल के मांचतिर इलाके में आग लगी, दो घर क्षतिग्रस्त !

कुपवाड़ा (जम्मू और कश्मीर), 23 दिसंबर 2025 !  ANI द्वारा जारी एक समाचार के अनुसार जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चौकीबल के मांचतिर इलाके में सोमवार शाम आग लगने से दो रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

एक प्रेस बयान के अनुसार, जिला अग्निशमन एवं आपातकालीन नियंत्रण कक्ष, कुपवाड़ा को रात 8:20 बजे आग की सूचना प्राप्त हुई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग ने एफ एंड ई एस (F&ES) चौकीबल और एफ एंड ई एस (F&ES) क्रालपोरा, कुपवाड़ा से फायर टेंडर तुरंत रवाना किए गए और रात 8:21 बजे घटनास्थल की ओर भेजे गए।

हालाँकि, भारी बर्फबारी के कारण सड़क अवरुद्ध होने से फायर टेंडरों को घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर पहले ही रोकना पड़ा। इसके बावजूद अग्निशमन कर्मियों ने समय रहते प्रयास कर आग को फैलने से रोक कर आग पर काबू पा लिया।  अग्निशमन कर्मियों द्वारा 30 से अधिक होज़ पाइप लगा आग को फैलने से फैलने से रोका गया।

बताया जाता है कि कुपवाड़ा की घटना से अलग, किश्तवाड़ जिले (जम्मू-कश्मीर के जम्मू/दक्षिण कश्मीर हिस्से में) के शन्ना-ठकराई गाँव में भी ऐसी ही आग लगी थी, जिसमें दो मकान जलने की खबर अलग समाचारों में सामने आई है। इस क्षेत्र में में भी दो घरों की चौथी मज़िलें जल गयीं। वहाँ भी दमकलों को जंगल के बाहर ही रोकना पड़ा और अग्निशमन कर्मचारियों के प्रयत्न से आग पर काबू पाया गया। इस घटना के बारे में उपलब्ध रिपोर्टें लगभग 21 दिसंबर 2025 के आसपास प्रकाशित हुई हैं, और यह अलग स्थान (कुपवाड़ा से लगभग 300 किलोमीटर दूर) तथा अलग प्रकार की आग (लोकल/ग्रामीण क्षेत्र) बताई जा रही है, इसलिए यह दोनों घटनाएँ अलग अलग हैं लेकिन भ्रान्ति पैदा कर रही हैं।

 

Chaukibal Manchtari AreaFireFire TendersJ & KKIshtwarKupwara