कलयुगी सपूत ने की बूढ़ी माँ की चप्पलों से कुटाई !

राजस्थान में कोटा में एक बुजुर्ग माँ को बेटे ने चप्पलों से मारा। लात घूँसे बरसाये । जमीन पर पटक कर माँ की गर्दन दबोची। माँ को पटक पटक कर उसके बाल खींचे। माँ रोती चिल्लाती रही । छोटे भाई की पत्नी ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है ! माँ ने बेटे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

कोटा ! राजस्थान में कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग माँ को बेटे ने चप्पलों से मारा। लात घूँसे बरसाये । जमीन पर पटक कर माँ की गर्दन दबोची। माँ को पटक पटक कर उसके बाल खींचे। माँ रोती चिल्लाती रही । बच्चे दादी दादी पुकार कर बिलखते रहे। बीच बचाव करने आये पिता को भी धक्का मारा । छोटे भाई की पत्नी ने रोकने का प्रयास किया तो उसे भी धकिया दिया, पर कलयुगी बेटे का निर्दयी दिल नहीं पसीजा।  छोटे भाई की पत्नी ने इस पुत्र कांड का वीडियो बना लिया।

बेटा घर पहुँचा । घर के दरवाजे को गुस्से से लातें मारता रहा। दरवाजा तोड़ कर घर में दाखिल हुआ और घर में घुसते ही उसने अपना दूध पिला कर पालने वाली, उंगली पकड़ कर चलना सिखाने वाली, रातों को जाग कर इसी नालायक बेटे के सर पर ठन्डे पानी की पट्टी रखने वाली , बेटे की ज़रा सी तकलीफ पर उसे सीने से लगाने वाली इसी माँ को गरिया कर कूटना शुरू कर दिया। पूछताछ में बेटे ने बताया कि यह परिवार का मामला है । माँ बाप मेरी बात समझ नहीं रहे थे, तो मुझे गुस्सा आ गया ।

निर्दयी पुत्र को नौ माह तक अपने गर्भ में सहेज कर रखने वाली माँ , 65 वर्षीय संतोष बाई ने बेटे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है। छोटी पुत्रवधु द्वारा बनाया गया वीडियो भी पुलिस को सौंप दिया गया है ।